What people say
मुझे यकीन नहीं हो रहा है मेरा Milk का बिज़नेस ऑनलाइन है, आपने मेरे अनुसार पूरा बिलिंग सॉफ्टवेयर बनवाया और आज मैं अपने कस्टमर से ऑनलाइन महीने का पैसा ले पा रहा हूँ, तथा आपके डिजिटल मार्केटिंग से ग्राहकों की संख्या में 10 गुना ज्यादा उछाल आया है आपके पूरी टीम को धन्यवाद कहना चाहूंगा।
Rajat GhoshalOwner 'Purilkair (Pure Milk)'
मैं अपने पुराने डेवलपर से परेशान था, लेकिन फिर मुझे Jidler Technology के बारे में पता चला मैंने अपना पूरा वेबसाइट बंद करवाकर Jidler Technology से नया वेबसाइट बनवाया काम पैसों में इतना बढ़िया सर्विस सायद ही मुझे कोई दे पता.
Dr. Fr. Sushil TiggaPrinciple - ST. Xaviers College
मैंने बस टेस्ट करने के लिए इनसे डिजिटल मार्केटिंग सर्विस ली उसी दौरान मेरे क्लिनिक में 5 गुना ज्यादा मरीज आने लगें। अभी मैं फ़िलहाल अपने मास्टर करने जा रहा हूँ फिर मैं इनकी सर्विस लूंगा। पर सच में आपके टीम के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा आपलोग बहुत क्रिएटिव हो
Dr. Giriraj MaraviMBBS Doctor